ईरान पर अमेरिका का हमला: ‘व्हाइट हाउस’ की तस्वीरों में ‘सिचुएशन रूम’ के अंदर मंथन करते दिखे ट्रंप

ईरान पर अमेरिका का हमला: ‘व्हाइट हाउस’ की तस्वीरों में ‘सिचुएशन रूम’ के अंदर मंथन करते दिखे ट्रंप

ईरान पर अमेरिका का हमला: ‘व्हाइट हाउस’ की तस्वीरों में ‘सिचुएशन रूम’ के अंदर मंथन करते दिखे ट्रंप
Modified Date: June 22, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: June 22, 2025 1:32 pm IST

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर जिस वक्त अमेरिका की तरफ से बमबारी की जा रही थी उस समय ‘सिचुएशन रूम’ में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरे घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहे थे। ‘व्हाइट हाउस’ ने ‘सिचुएशन रूम’ की कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के चेहरे पर गंभीरता के भाव साफ नजर आ रही है।

एक अन्य तस्वीर में ट्रंप खड़े दिख रहे हैं जबकि ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन डैन केन कुछ कहते नजर रहे हैं। इस दौरान ट्रंप ने लाल रंग की टोपी पहनी है जिस पर उनका पसंदीदा वाक्य ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ लिखा है।

‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जो तस्वीरें जारी कीं उनमें ‘सिचुएशन रूम’ के अंदर की दुर्लभ छवि सामने आई है।

 ⁠

‘सिचुएशन रूम’ ‘व्हाइट हाउस’ का एक खुफिया प्रबंधन परिसर है जहां संवेदनशील मुद्दों पर विचार विमर्श और निगरानी की जाती है।

शनिवार को हुई बैठक की जो तस्वीरें जारी हुई हैं उनमें ट्रंप उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का जिम्मा संभाल रहे मार्को रूबियो, व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूसी विल्स एवं रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सहित अपनी टीम के वरिष्ठ सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में सभी ‘सिचुएशन रूम’ के सम्मेलन कक्ष में एक बड़ी मेज के इर्द गिर्द बैठे नजर आ रहे हैं जिसे ‘‘जेएफके रूम’’ कहा जाता है। इस कक्ष का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के नाम पर किया गया है।

हर तस्वीर में हमेशा ट्रंप पर फोकस किया गया है जबकि कुछ तस्वीरों में हेगसेथ, वेंस एवं अन्य अधिकारियों की छवि धुंधली दिख रही है।

एक तस्वीर में ट्रंप अपनी शीर्ष सहयोगी विल्स के पीछे खड़े दिख रहे हैं जबकि केन उन्हें कुछ कहते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के निदेशक जॉन रैटक्लिफ के सामने मेज पर कुछ कागजात और अन्य चीजें नजर आ रही हैं जिन्हें संभवत: सुरक्षा कारणों से धुंधला कर दिया गया है।

एपी सुरभि प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में