अमेरिका ने मीडिया वेबसाइट ‘गाजा नाऊ’ और इसके संस्थापक पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने मीडिया वेबसाइट ‘गाजा नाऊ’ और इसके संस्थापक पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने मीडिया वेबसाइट ‘गाजा नाऊ’ और इसके संस्थापक पर प्रतिबंध लगाया
Modified Date: March 28, 2024 / 10:13 am IST
Published Date: March 28, 2024 10:13 am IST

वाशिंगटन, 28 मार्च (एपी) अमेरिका ने बुधवार को ऑनलाइन मीडिया पोर्टल ‘गाजा नाऊ’ और इसके संस्थापक मुस्तफा अयाश पर कथित रूप से हमास का समर्थन करने के मामले में प्रतिबंध लगा दिया।

अमेरिका के विदेश परिसंपत्ति नियंत्रण विभाग के वित्त कार्यालय ने कहा कि इजराइल पर हमास के सात अक्टूबर के हमले के बाद उक्त ऑनलाइन संस्था ने चरमपंथी संगठन के समर्थन में चंदा उगाही शुरू कर दी थी।

‘गाजा नाऊ’ के अरबी चैनल के, सोशल मीडिया चैनल ‘एक्स’ पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

 ⁠

इसके अलावा अल-कुरैशी एक्जिक्यूटिव्स और आखिरा लिमिटेड नामक कंपनियों और इसकी निदेशक आओजमा सुल्ताना पर भी पाबंदी लगाई गई है जिन पर ‘गाजा नाऊ’ के साथ चंदा जमा करने के प्रयासों में शामिल होने का आरोप है।

ब्रिटेन के विदेश प्रतिबंध क्रियान्वयन कार्यालय के साथ मिलकर ये पाबंदियां लगाई गई हैं।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में