ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है अमेरिका : पेंटागन

ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है अमेरिका : पेंटागन

ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है अमेरिका : पेंटागन
Modified Date: June 22, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: June 22, 2025 7:02 pm IST

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को कहा कि अमेरिका ईरान के साथ ‘‘युद्ध नहीं चाहता है’’। उनका यह बयान अमेरिका के ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अचानक हमला करने के बाद आया है।

हेगसेथ और ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष एयरफोर्स जनरल डैन केन ने पेंटागन में प्रेसवार्ता में कहा कि इस मिशन का नाम ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ था। उन्होंने कहा कि इसमें दुश्मन को भ्रम में डालने की रणनीति और नकली लक्ष्य इस्तेमाल किए गए तथा इसे ईरान की ओर से किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

हेगसेथ ने कहा ,‘‘यह मिशन सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं था और न ही है।’’

 ⁠

केन ने कहा कि अभियन का लक्ष्य – फोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान में परमाणु स्थलों को नष्ट करना – हासिल कर लिया गया है।

केन ने कहा, ‘‘अंतिम युद्ध क्षति (के आकलन) में कुछ समय लगेगा, लेकिन प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि तीनों ठिकानों को अत्यधिक गंभीर क्षति पहुंची है और तबाही झेलनी पड़ी है।’’

एपी

राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में