भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका अहम सहयोगी रहा : राजदूत संधू
भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका अहम सहयोगी रहा : राजदूत संधू
वाशिंगटन, 26 जनवरी (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने बृहस्पतिवार को यहां भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कहा कि भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में अमेरिका उसका अहम सहयोगी रहा है।
संधू ने भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद थानेदार के साथ यहां भारतीय समुदाय के लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
राजदूत ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। दोनों देश स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में आपसी आदान-प्रदान से लाभान्वित हो रहे हैं।’’
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



