अमेरिकी न्यायाधीश ने हार्वर्ड के विदेशी छात्रों को लेकर ट्रंप के हालिया प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाई

अमेरिकी न्यायाधीश ने हार्वर्ड के विदेशी छात्रों को लेकर ट्रंप के हालिया प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाई

अमेरिकी न्यायाधीश ने हार्वर्ड के विदेशी छात्रों को लेकर ट्रंप के हालिया प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगाई
Modified Date: June 6, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: June 6, 2025 10:49 am IST

वाशिंगटन, छह जून (एपी) अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय आने वाले विदेशी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है।

ट्रंप प्रशासन द्वारा बुधवार को जारी इस घोषणा के कारण देश के सबसे पुराने और सबसे धनी कॉलेज के एक चौथाई छात्रों पर असर पड़ सकता है, जिनमें से अधिकतर हार्वर्ड के शोध और छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हिस्सा होते हैं।

इससे कुछ समय पहले हार्वर्ड ने संघीय न्यायाधीश से ट्रंप के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी। संस्थान ने इसे व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की मांगों को अस्वीकार करने के कारण हार्वर्ड के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से किया गया कार्य कहा।

 ⁠

बृहस्पतिवार को दायर एक संशोधित मुकदमे में हार्वर्ड ने कहा कि राष्ट्रपति पिछले अदालती आदेश को दरकिनार करने का प्रयास कर रहे हैं।

एपी सुरभि वैभव

वैभव


लेखक के बारे में