अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की |

अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की

अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 3, 2022/8:54 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, तीन सितंबर (भाषा) अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में ‘इंडिया डे परेड’ में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने की निंदा की है।

सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल तथा समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे।

मुस्लिम समूहों ने आरोप लगाया कि बुलडोजर घृणा अपराध का प्रतीक बन गया है और उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासतौर से कुछ समुदायों को निशाना बनाने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल किया। हालांकि, भारत सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है।

सीनेटर मेनेंदेज और बूकर ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह हमने न्यू जर्सी के दक्षिण एशियाई समुदाय के नेताओं तथा सदस्यों से मुलाकात की, जो पिछले महीने एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने से बहुत नाराज और आहत थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर भारत में मुस्लिमों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को डराने-धमकाने का एक प्रतीक बन गया है तथा समारोह में इसे शामिल करना गलत था।’’

गौरतलब है कि 14 अगस्त को ओक ट्री रोड पर इंडिया डे परेड के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीरों के साथ एक बुलडोजर का प्रदर्शन किया गया। एडिसन के मेयर सैम जोशी ने इसकी निंदा की थी। इस समारोह के आयोजक ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन’ ने माफी मांगी है।

एपी गोला सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers