अमेरिकी सांसद ने भारतीय राजदूत से मुलाकात कर अंतरदेशीय बंदरगाह से व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की

अमेरिकी सांसद ने भारतीय राजदूत से मुलाकात कर अंतरदेशीय बंदरगाह से व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की

अमेरिकी सांसद ने भारतीय राजदूत से मुलाकात कर अंतरदेशीय बंदरगाह से व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 27, 2021 7:23 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन,27 मार्च (भाषा) अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने अटलांटा में भारत की महावाणिज्य दूत स्वाति कुलकर्णी से मुलाकात की और इस बात पर चर्चा की है कि किस प्रकार से भारत के साथ व्यापार संबंध खासतौर पर दक्षिण कैरोलाइना में अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन के जरिये , स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद कर सकते हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के सांसद टॉम रिक ने कुलकर्णी से मुलाकात के बाद कहा,‘‘ अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन ने ऐसे सुमदाय को समृद्धि प्रदान करने में सहायता की है जो लंबे वक्त तक आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं था। बंदरगाह की वजह से करीब दो हजार नए रोजगार पैदा हुए हैं। हम इस क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा देना चाहते हैं और डॉ कुलकर्णी से यह जानना कि किस प्रकार से भारत इस क्षेत्र के लिए कारोबारी साझेदार बना रह सकता है,इसे बढ़ाने का शानदार तरीका है।’’

 ⁠

अंतरदेशीय बंदरगाह डिलन के महाप्रबंधक माइकल एलमोर भी बैठक के दौरान मौजूद थे।

कुलकर्णी ने कहा,‘‘ मैं सांसद टॉम रिक के साथ हुई बैठक की वास्तव में सराहना करती हूं। उनके जिले में उनसे मुलाकात करना बड़ी बात है। भारत के प्रति उनके सद्भाव की प्रशंसा करती हूं।’’

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में