अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर बाइडन रिवॉल्वर खरीद से संबंधित आरोपों में दोषी करार

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर बाइडन रिवॉल्वर खरीद से संबंधित आरोपों में दोषी करार

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर बाइडन रिवॉल्वर खरीद से संबंधित आरोपों में दोषी करार
Modified Date: June 11, 2024 / 10:45 pm IST
Published Date: June 11, 2024 10:45 pm IST

विलमिंगटन (अमेरिका), 11 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को 2018 में रिवॉल्वर की खरीद से संबंधित सभी तीन आरोपों में मंगलवार को दोषी ठहराया गया।

न्यायाधीश ने सजा सुनाने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

अभियोजकों ने दलील दी कि राष्ट्रपति के बेटे ने बंदूक खरीद के लिए अनिवार्य फॉर्म में झूठ बोला कि वह अवैध रूप से नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करते हैं या नशे के आदी नहीं हैं।

 ⁠

दोनों पक्षों की दलीलों के बाद जब फैसला सुनाया गया तो हंटर बाइडन सामने देखते रहे और उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। फैसले के बाद, उन्होंने अपने दोनों वकीलों को गले लगाया और मुस्कुराये।

एक लिखित बयान में हंटर बाइडन ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन के लिए आभारी हैं।

हंटर के वकील ने कहा कि वह उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का सहारा लेंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने के कुछ ही मिनट बाद अदालत पहुंचीं।

हंटर बाइडन अपनी मां और पत्नी का हाथ थामे अदालत कक्ष से बाहर निकले। उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की।

अदालत के फैसले की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह मामले के नतीजे को स्वीकार करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं।

एपी शफीक अमित

अमित


लेखक के बारे में