अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका सुषमा स्वराज की फैन, बताया करिश्माई विदेश मंत्री

अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका सुषमा स्वराज की फैन, बताया करिश्माई विदेश मंत्री

अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका सुषमा स्वराज की फैन, बताया करिश्माई विदेश मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 19, 2017 8:37 am IST

न्यूयाॅर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठकों का हिस्सा बनने अमेरिका पहुंची भारतीय विदेश मंत्री @SushmaSwaraj ने अमेरिकी राष्ट्रपति @realDonaldTrump डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से अनऔपचारिक मुलाकात की। जिसके बाद इवांका सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व की तारीफे करते नहीं थकी। इवांका ने सुषमा को करिश्माई विदेश मंत्री बताते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं लंबे समय से भारत की कुशल एवं करिश्माई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का सम्मान करती हूं, उनसे मिलना सम्मान की बात है। 

आप मंगल ग्रह पर भी फंसे हैं तो भारतीय दूतावास आपकी मदद करेगा: सुषमा स्वराज

आपको बता दें… भारत में नवंबर में होने वाली वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करने वाली है। भारत अमेरिका जीईएस की सह मेजबानी करने वाले है, इसका आयोजन 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में होगा। जिसमें दुनियाभर के उभरते व्यापारिक नेताओं की वार्षिक बैठक के साथ उद्यमियों और निवेशक हिस्सा लेने वाले है। @IvankaTrump ने बैठक के बाद किए ट्वीट में बताया की हमने अमेरिका और भारत में महिलाओं की उद्यमिता व आगामी जीईएस 2017 और कार्यबल विकास पर चर्चा की।  

 ⁠

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को लगाई कड़ी फटकार, अफगानिस्तान पर भारत से मांगी मदद

 

 


लेखक के बारे में