अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन अगले सप्ताह एशिया की यात्रा करेंगे |

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन अगले सप्ताह एशिया की यात्रा करेंगे

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन अगले सप्ताह एशिया की यात्रा करेंगे

:   Modified Date:  February 24, 2023 / 05:52 PM IST, Published Date : February 24, 2023/5:52 pm IST

वाशिंगटन, 24 फरवरी (एपी) यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सत्र में भाग लेने और चीन के शीर्ष राजनयिकों के साथ हालिया बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले सप्ताह मध्य एवं दक्षिण एशिया की यात्रा करेंगे।

चीन और रूस से बढ़ते तनाव के बीच ब्लिंकन की यह यात्रा होने जा रही है।

विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात घोषणा की कि जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत जाने से पहले ब्लिंकन कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा करेंगे।

अमेरिकी अधिकारियों ने नयी दिल्ली में ब्लिंकन के चीनी विदेश मंत्री किन गांग या रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक करने की संभावनाओं के बारे में चुप्पी साध रखी है।

हालांकि, इन तीनों देशों के विदेश मंत्री अगले सप्ताह जी-20 की बैठक के लिए नयी दिल्ली में मौजूद रहेंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग ने केवल इतना कहा है कि कोई बैठक प्रस्तावित नहीं है।

एपी शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers