अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा की

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के साथ अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 14, 2021 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकेन ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से बात की और अफगान शांति प्रक्रिया में नवीनतम घटनाक्रम सहित पारस्परिक हित और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के मामलों पर चर्चा की।

सेना ने एक बयान में कहा, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, आपसी हित के मामलों, अफगान शांति प्रक्रिया में नवीनतम घटनाक्रम और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग सहित क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई।

जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा सभी हितधारकों की आपसी सहमति के आधार पर अफगान-नीत और अफगान-संचालित शांति प्रक्रिया का समर्थन करेगा।

सेना के अनुसार, विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के निरंतर प्रयासों की सराहना की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का वादा किया।

भाषा कृष्ण वैभव

वैभव