बीएनपी के नेता तारिक रहमान 17 साल के स्वनिर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे

बीएनपी के नेता तारिक रहमान 17 साल के स्वनिर्वासन के बाद बांग्लादेश लौटे

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 06:19 PM IST

ढाका, 25 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल से अधिक समय तक स्वनिर्वासन में रहने के बाद बृहस्पतिवार को ढाका पहुंच गए, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

रहमान की वापसी को 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे रहमान (60) चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए अग्रणी दावेदार के तौर पर उभरे हैं। हालांकि बीएनपी को चुनाव में देश की इस्लमी पार्टी जमात-ए-इस्लामी से कड़ी टक्कर मिल सकती है। जिया बीमार हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।

रहमान की वापसी ऐसे समय में हुई है जब प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद से देश में अशांति और राजनीतिक अस्थिरता की एक नयी लहर जारी है जिसने पूरे बांग्लादेश को अपनी चपेट में ले लिया है। हादी ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बीएनपी के सचिव जनरल मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और पार्टी के अन्य नेताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका में हजरत शाहजलाल हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। उनके साथ उनकी पत्नी जुबैदा रहमान और बेटी जैमा रहमान भी थीं।

बीएनपी फरवरी के चुनावों में सत्ता हासिल करने के लिए प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरी है, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री हसीना की अवामी लीग पार्टी के चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वर्ष 2001 से 2006 तक बीएनपी के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सहयोगी रही जमात-ए-इस्लामी और उसके इस्लामी सहयोगी दल अब उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में दिख रहे हैं क्योंकि अंतरिम सरकार ने देश के कड़े आतंकवाद-रोधी कानून के तहत एक कार्यकारी आदेश के जरिए अवामी लीग को भंग कर दिया है।

बीएनपी ने जब लंदन से रहमान की वापसी की योजना की घोषणा की थी, तो उन्होंने कहा था, ‘जैसे कोई बच्चा, अपनी गंभीर रूप से बीमार मां के संकट के समय उसके पास होना चाहता है, वैसे ही मैं बांग्लादेश लौटना चाहता हूं।’

रहमान की ढाका वापसी ऐसे समय में हुई है जब बांगलादेश-भारत संबंध तेजी से खराब हो रहे हैं।

बीएनपी नेता हवाई अड्डे से बुलेटप्रूफ बस में निकले। वह एक भव्य स्वागत समारोह में शामिल होने वाले हैं, जहां उनके हजारों समर्थक उनका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

हवाई अड्डे से रवाना होने से पहले, रहमान ने फोन पर बातचीत में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद युनूस को धन्यवाद किया। यूनुस ने उनकी सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था और उनके घर वापसी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समर्थन दिया।

बीएनपी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रहमान को यह कहते हुए देखा गया, ‘मैं अपनी और अपने परिवार की ओर से आपका धन्यवाद करता हूं। खासकर, मेरी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।’

रहमान ढाका के एवरेकेयर अस्पताल में अपनी मां और बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया (88) से मिलने जाएंगे।

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी हैं जिया अस्पताल के ‘इंटेंसिव केयर यूनिट’ (आईसीयू) में इलाज करा रही हैं। रहमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ढाका में करीब 4,000 सैन्य कर्मी, अर्धसैनिक बल बॉर्डर गार्ड बांगलादेश (बीजीबी), दंगा नियंत्रण उपकरणों में सुसज्जित पुलिसकर्मी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

भारत ने मंगलवार को हादी की मौत की पूरी जांच की मांग की। हादी की मौत में भारत का हाथ होने के बिना प्रमाणित आरोपों की वजह से बांगलादेश में भारत के खिलाफ नकारात्मक भावना पैदा हुई है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

रंजन