अमेरिका ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर को जब्त किया

अमेरिका ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर को जब्त किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 08:35 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 08:35 PM IST

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में एक और तेल टैंकर को जब्त कर लिया है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस टैंकर का संबंध वेनेजुएला से है।

माना जा रहा है कि यह लातिन अमेरिकी देश के तेल भंडार पर नियंत्रण हासिल करने के लिए अमेरिका द्वारा व्यापक पैमाने पर की जा रही कोशिशों का हिस्सा है।

अमेरिका की गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘मोटर टैंकर वेरोनिका पहले वेनेजुएला के जलक्षेत्र से गुजर चुका था, और वह कैरेबियन में प्रतिबंधित जहाजों के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा निर्धारित क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा था।’’

एपी धीरज सुरेश

सुरेश