न्यूयॉर्क, 10 नवंबर (भाषा) अमेरिकी कार्यपालिका और विधायिका में बजट को लेकर जारी गतिरोध से उत्पन्न संकट 40वें दिन में प्रवेश कर गया, जिसकी वजह से देश के विभिन्न हवाई अड्डों से उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है।
अमेरिका में ‘शटडाउन’ की वजह से विमान नियंत्रण कार्यालय के कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा पा रहा है और ऐसे में कर्मचारियों की संख्या कम करनी पड़ी है।
अमेरिकी विमानन कंपनियों ने यातायात को कम करने के संघीय विमानन एजेंसी (एफएए) के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को 1,500 से अधिक उड़ानें तथा रविवार को 2,900 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि कुछ हवाई यातायात नियंत्रकों को लगभग एक महीने से वेतन नहीं मिला है और उन्होंने काम पर आना बंद कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह तक विमानन कंपनियों ने लगभग 1,600 उड़ानें रद्द की हैं और मंगलवार को भी करीब 1,000 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की जा चुकी हैं।
अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के उच्च सदन सीनेट ने रविवार को ‘शटडाउन’ समाप्त करने की दिशा में पहला कदम उठाया, लेकिन अंतिम निर्णय तक पहुंचने में अब भी कई दिन लग सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा है कि सरकार के पूरी क्षमता से काम करने के बाद भी उड़ानों को सामान्य स्थिति में पहुंचने में समय लगेगा।
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, कई हवाई अड्डों पर उन उड़ानों में भी काफी देरी हो रही है, जिन्हें रद्द नहीं किया गया है। न्यूर्क, ऑरलैंडो, शिकागो और डेट्रॉयट के हवाई अड्डों पर प्रस्थान में एक घंटे से अधिक की देरी हो रही है और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश