ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित | Vaccination programme extended for people over 30 in UK

ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित

ब्रिटेन में 30 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम विस्तारित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 26, 2021/10:43 am IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 26 मई (भाषा) ब्रिटेन ने बुधवार को 30 साल एवं इससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तारित करने की घोषणा की।

देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि आने वाले दिनों में 30 और 31 वर्ष के दस लाख से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए बुलाया जाएगा।

अब केवल 18 से 29 साल आयु वर्ग के लोग बचे हैं जिनके टीकाकरण को मंजूरी मिलनी शेष है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, ”हमारा टीकाकरण अभियान अभूतपूर्व गति से चल रहा है और मुझे खुशी है कि विश्व में मार्गेरेट कीनान को पहला आधिकारिक टीका लगाए जाने के छह महीने के भीतर ही अब हम 30 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम हैं।”

एनएचएस ने कहा कि अब तक तीन करोड़ बीस लाख लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि एक करोड़ 90 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)