वेटिकन, चीन ने बिशप को नामित करने के विवादित समझौते की अवधि दो साल के लिये बढ़ाई

वेटिकन, चीन ने बिशप को नामित करने के विवादित समझौते की अवधि दो साल के लिये बढ़ाई

वेटिकन, चीन ने बिशप को नामित करने के विवादित समझौते की अवधि दो साल के लिये बढ़ाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 22, 2020 10:57 am IST

वेटिकन सिटी,22 अक्टूबर (एपी) वेटिकन और चीन ने बिशप को नामित किये जाने से जुड़े एक विवादित समझौते का समर्थन करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। हालांकि, व्हाइट हाउस और परंपरावादी कैथोलिकों ने इस कदम का कड़ा विरोध किया है।

वेटिकन और चीन सरकार ने 2018 के उस समझौते को दो साल के लिये विस्तारित करने की संयुक्त घोषणा की, जिसकी समय सीमा बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही थी। वेटिकन ने कहा है कि यह समझौता कहीं से भी राजनीतिक नहीं है।

उल्लेखनीय है कि यह समझौता कभी प्रकाशित नहीं हुआ है। यह बिशप के चयन के लिये वार्ता की प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करता है। वेटिकन ने 2018 में इस पर इस उम्मीद के साथ हस्ताक्षर किया था कि यह चीन के कैथोलिकों को एकजुट करने में मदद करेगा, जो सात दशकों से तीन समूहों में बंटे हुए रहे हैं।

 ⁠

चीन सरकार ने एक बयान में कहा है कि बीजिंग और वेटिकन ने मैत्रीपूर्ण परामर्श के बाद समझौते को विस्तारित करने का फैसला किया है।

एपी

सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में