Kazakhstan Plane Crash Video: प्लेन क्रैश होने से पहले कैसा था अंदर का माहौल? घटना के बाद अब सामने आया खौफनाक वीडियो, देखकर आपका भी दहल जाएगा दिल
Kazakhstan Plane Crash Video: प्लेन क्रैश होने से पहले कैसा था अंदर का माहौल? घटना के बाद अब सामने आया खौफनाक वीडियो, देखकर आपका भी दहल जाएगा दिल
Kazakhstan Plane Crash Video
अक्तौ: Kazakhstan Plane Crash Video कजाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक यात्री से भरे विमान क्रैश हो गया है। इस हादसे में 38 लोग मारे गए। वहीं 29 लोगों को बचाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजरबैजान का विमान रूस के चेचन्या प्रांत से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। इस बीच इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद विमान की ओर से अक्तौ हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। इस दौरान विमान क्रैश हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया।
Kazakhstan Plane Crash Video अब इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विमान में सवार एक शख्स ने इस हादसे के बाद के मंजर को फोन से रिकॉर्ड किया है। जिसमें देख सकते हैं कि गिरने से पहले विमान के अंदर हालात कैसे थे?
Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
अंदर बैठे लोग मदद की लगाई गुहार
वायरल हो रहा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब विमान नीचे गिर रहा था तो पैसेंजर्स अल्लाहु अकबर कहने लगे थे। पीले रंग के ऑक्सीजन मास्क सीटों पर लटके हुए हैं। क्रू मेंबर्स सीटबेल्ट पहनें कहते हुए सुने जा सकते हैं। पैसेंजरों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुन सकते हैं। छत का पैनल और एयर ब्लोअर उल्टा हो गया है। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बता दें कि बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। इस विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर थे। हादसे से ठीक पहले विमान ने उस एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए थे। इस बीच इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद विमान की ओर से अक्तौ हवाई अड्डे से आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। इस दौरान विमान क्रैश हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया।
❗️ Breaking: Footage from inside the airplane (Azerbaijan Airlines) a few moments before it crashed in Aktau
According to Russian media, one of the passengers threw these images to his wife as soon as he realized that the plane was falling. In the video you can hear people… pic.twitter.com/GKne8Rjlvd
— NEXTA (@nexta_tv) December 25, 2024
🎞Video from the cabin of the #Azal plane a few minutes before the tragedy #KazakhstanPlaneCrash #AktauCrash #PlaneCrash pic.twitter.com/1afb3atqh0
— News.Az (@news_az) December 25, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section
कजाकिस्तान विमान हादसे में कितने लोग मारे गए?
इस हादसे में 38 लोग मारे गए, जबकि 29 लोगों को बचाया गया।
Kazakhstan Plane Crash Video में क्या दिखाया गया है?
वायरल वीडियो में विमान के अंदर के हालात दिखाए गए हैं, जहां यात्री घबराए हुए हैं, ऑक्सीजन मास्क लटके हुए हैं, लोग अल्लाहु अकबर कह रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं।
यह हादसा कैसे हुआ?
अजरबैजान का विमान तकनीकी खराबी के कारण कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया।
कजाकिस्तान विमान हादसे का क्या कारण था?
हादसे का प्राथमिक कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है, जिसकी वजह से विमान ने एयरपोर्ट के चारों तरफ कई चक्कर लगाए और अंत में क्रैश हो गया।
क्या इस हादसे के दौरान किसी यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड किया?
हां, विमान में सवार एक यात्री ने हादसे के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें विमान के अंदर के हालात और यात्रियों की घबराहट साफ देखी जा सकती है।

Facebook



