Twitter अब नहीं रहेगा फ्री, इन लोगों को देने होंगे पैसे !
Twitter अब नहीं रहेगा फ्री, इन लोगों को देने होंगे पैसे !Twitter will no longer be free, these people will have to pay money!
Twitter will no longer be free, these people will have to pay money!
नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क एक्शन मोड में आ गए है। मस्क ने ट्विटर के कई नियमों में बदलाव करना शुरु कर दिया है। साथ ही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की छटनी के आदेश भी दे दिए है। नतीजन ट्विटर से कई पुराने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लेकिन अभी ट्विटर से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसे सुनने के बाद कई लोगो के होश उड़ सकते है।
यह भी पढ़े : दिवाली के बाद लगातार खराब होती जा रही राजधानी की हवा, आज भी खराब श्रेणी में AQI
खबर है कि अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट पर चार्ज लगाया जाएगा। खबरें हैं कि मौजूद वक्त में वेरिफाइड यूजर्स के पास ब्लू टिक लेने के बाद सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिन का वक्त होता है। वर्ना यूजर्स अपना ब्लू टिक खो देते हैं। नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 19.99 डॉलर चार्ज कर सकते हैं। भारतीय करेंसी के हिसाब से इसका मूल्य 1,600 रुपये प्रति माह से ज्यादा है।

Facebook



