हमने भारत और पाक को लड़ने से रोका, कहा – एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकते: ट्रंप

हमने भारत और पाक को लड़ने से रोका, कहा - एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकते: ट्रंप

हमने भारत और पाक को लड़ने से रोका, कहा – एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकते: ट्रंप
Modified Date: May 31, 2025 / 12:46 am IST
Published Date: May 31, 2025 12:46 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 30 मई (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका और दोनों देशों से कहा कि उनका (ट्रंप) प्रशासन एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकता।

ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एवं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ ओवल ऑफिस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना ​​है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था।”

 ⁠

सरकारी दक्षता विभाग का कार्यभार संभालने वाले मस्क, ट्रंप प्रशासन छोड़ रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि वह “भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं। हमने व्यापार पर बात की और कहा कि ‘‘हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किये जाने की आशंका है।”

ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता ‘महान’ हैं और “उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सहमति जताई, जिसके बाद यह सब बंद हो गया।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद, भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

चार दिनों तक सीमा के दोनों तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद, भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को संघर्ष रोकने पर सहमति जताई थी।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में