पैंगबर मोहम्मद का अपमानजनक कार्टून बनाने वाले वेस्टरगार्ड का निधन

पैंगबर मोहम्मद का अपमानजनक कार्टून बनाने वाले वेस्टरगार्ड का निधन

पैंगबर मोहम्मद का अपमानजनक कार्टून बनाने वाले वेस्टरगार्ड का निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: July 19, 2021 12:21 pm IST

हेलसिंकी, 19 जुलाई (एपी) पैंगबर मोहम्मद का 2005 में अपमानजक कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट कुर्त वेस्टरगार्ड का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पैंगबर मोहम्मद के इस कार्टून के बाद मुस्लिम दुनिया में डेनमार्क विरोधी प्रदर्शन हुए थे।

वेस्टरगार्ड के परिवार ने रविवार देर शाम उनकी मौत की सूचना डेनमार्क की मीडिया को दी और अखबार ‘बर्लिंगस्के’ को बताया कि वेस्टरगार्ड की मौत नींद में हुई है और वह लंबे समय से बीमार थे। डेनमार्क के मीडिया ने खबर दी है कि उनकी मौत 14 जुलाई को उनके जन्मदिन के एक दिन बाद हुई है।

वेस्टरगार्ड 1980 के दशक की शुरुआत से ही डेनमार्क के प्रमुख अखबार ‘जीलैंड्स-पोस्टेन’ के साथ कार्टूनिस्ट के तौर पर जुड़़ गए थे। वह 2005 में पैंगबर मोहम्मद का कथित रूप से अपमानजनक कार्टून बनाने के बाद दुनिया भर में जाने गए। इस कार्टून को ‘जीलैंड्स-पोस्टेन’ ने इस्लामी मजहब की अहम शख्सियत के 12 संपादकीय कार्टून प्रकाशित किए। मुसलमानों ने इन कार्टूनों को पैंगबर की बेअदबी और मूर्ति पूजा को बढ़ावा देना वाला बताया।

 ⁠

वेस्टरगार्ड के परिवार में उनकी पत्नी और पांच बच्चे, 10 पोते-पोतियां और एक पर पोता या परपोती हैं।

एपी

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में