गाजा में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

गाजा में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

गाजा में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज
Modified Date: May 19, 2024 / 01:08 am IST
Published Date: May 19, 2024 1:08 am IST

दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 18 मई (एपी) इजराइल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने गाजा में युद्ध के लिए नयी योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नयी योजना नहीं अपनायी गई तो वह आठ जून को पद से इस्तीफा दे देंगे।

शनिवार को की गई उनकी घोषणा से सात महीने से अधिक समय से गाजा में युद्ध लड़ रहे इजराइल के नेतृत्व में विभाजन के संकेत मिलते हैं, जिसे हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर के हमले में अपहृत कई बंधकों को रिहा कराने के अपने घोषित लक्ष्यों को पूरा करना बाकी है।

 ⁠

एपी शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में