अमेरिका की यात्रा पर विलियम और मिडलडन, ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर खड़ा हुआ विवाद |

अमेरिका की यात्रा पर विलियम और मिडलडन, ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर खड़ा हुआ विवाद

अमेरिका की यात्रा पर विलियम और मिडलडन, ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर खड़ा हुआ विवाद

:   Modified Date:  December 1, 2022 / 05:40 PM IST, Published Date : December 1, 2022/5:40 pm IST

लंदन, एक दिसंबर (एपी) ब्रिटिश राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलडन की अमेरिका यात्रा के बीच ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

दरअसल विलियम की ‘गॉडमदर’ लेडी सुसान हसी पर बकिंघम पैलेस में एक शाही कार्यक्रम के दौरान नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद सुसान (83) ने शाही घराने के एक मानद सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। बहरहाल, यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।

आरोपी महिला लेडी हसी दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सहयोगी रह चुकी हैं।

इस बीच, विलियम के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “हमारे समाज में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इन टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। अच्छा हुआ कि उस व्यक्ति (सुसान) ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।”

बकिंघम पैलेस में महारानी कैमिला की मेजबानी में  मंगलवार को एक चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

आरोप है कि इस दौरान लेडी सुसान हसी ने अफ्रीकी और कैरेबियाई मूल की महिलाओं को सहायता प्रदान करने वाले ब्रिटेन के ‘सिस्टा स्पेस’ नामक संगठन की मुख्य कार्यकारी एनगोजी फुलानी से पूछा कि वह अफ्रीका के किस हिस्से से हैं और मूल रूप से कहां की हैं ? इसपर फुलानी ने कहा कि वह ब्रिटेन में ही पैदा हुई हैं और यहीं पली-बढ़ीं हैं। आरोप है कि इसके बाद भी हसी उनसे यही सवाल करती रहीं।

फुलानी ने इस घटना के बारे में ट्विटर पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा कि हसी ने “अस्वीकार्य और अत्यंत खेदजनक टिप्पणियों” के लिए माफी मांगी है।

विलियम और केट बुधवार को बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां मैसाचुसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर और लेफ्टिनेंट गवर्नर केरन पोलिटो ने उनका स्वागत किया।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)