शी ने नीतियां लागू करने के लिए निर्देश की प्रतीक्षा करने वाले अधिकारियों से नाराजगी जतायी | Xi expressed displeasure with officials awaiting instructions to implement policies

शी ने नीतियां लागू करने के लिए निर्देश की प्रतीक्षा करने वाले अधिकारियों से नाराजगी जतायी

शी ने नीतियां लागू करने के लिए निर्देश की प्रतीक्षा करने वाले अधिकारियों से नाराजगी जतायी

शी ने नीतियां लागू करने के लिए निर्देश की प्रतीक्षा करने वाले अधिकारियों से नाराजगी जतायी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 11, 2021 1:08 pm IST

( के जे एम वर्मा )

बीजिंग, 11 जुलाई (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नीतियों को लागू करने के पहले उनके निर्देशों का इंतजार करने वाले अधिकारियों को लेकर नाराजगी जतायी है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) द्वारा हाल में प्रकाशित एक किताब से यह जानकारी मिली है।

सीपीसी के सेंट्रल पार्टी लिटरेचर प्रेस द्वारा पिछले महीने प्रकाशित किताब में राष्ट्रपति की तीखी टिप्पणियां दर्ज की गयी हैं। इसमें आम तौर पर गोपनीय रहने वाली बैठकों के विवरण भी दिए गए हैं। शी (68) ने जनवरी में एक बैठक के दौरान अधिकारियों के पहल नहीं करने को लेकर निराशा व्यक्त की और कहा कि कई अधिकारी कदम उठाने से पहले निर्देश का इंतजार करते रहते हैं।

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक सीपीसी की भ्रष्टाचार रोधी शीर्ष इकाई सेंट्रल कमेटी फॉर डिसिप्लिन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) के अधिवेशन में शी ने कहा, ‘‘कुछ अधिकारी नेतृत्व से लिखित में निर्देश मिलने के बाद कदम उठाते हैं और बिना निर्देश के वे कुछ नहीं करते हैं।’’ शी ने कहा, ‘‘मेरा निर्देश अंतिम वाक्य माना जाता है। अगर मैं यह निर्देश लिखित में नहीं दूं तो क्या ये अधिकारी कोई काम करेंगे?’’

शी ने जनवरी की बैठक में शिकायत की कि कुछ अधिकारी काम के बजाए बस चर्चा में व्यस्त रहते हैं। यह किताब शी चिनफिंग की चुनिंदा टिप्पणियों पर आधारित है। इसमें कहा गया है कि तीन साल पहले उन्होंने सीसीडीआई की एक अन्य बैठक में कहा था, ‘‘कुछ लोगों ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों में पार्टी द्वारा (सत्ता का) केंद्रीकरण बहुत अच्छा रहा है, और अगला ध्यान पार्टी के भीतर लोकतंत्र को बढ़ावा देने पर होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अजीबोगरीब बयान उन लोगों द्वारा दिए जाते हैं जो या तो भ्रमित होते हैं, बुरे इरादे रखते हैं।’’

शी ने 2012 के अंत में जब से सत्ता संभाली, उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाया जिसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 50 से अधिक शीर्ष जनरलों सहित 15 लाख से अधिक पार्टी अधिकारियों को दंडित किया गया।

भाषा आशीष प्रशांत

प्रशांत

लेखक के बारे में