शी चिनफिंग ने टिकटॉक को अमेरिकी स्वामित्व में लाने संबंधी प्रस्तावित समझौते को दी मंजूरी: ट्रंप

शी चिनफिंग ने टिकटॉक को अमेरिकी स्वामित्व में लाने संबंधी प्रस्तावित समझौते को दी मंजूरी: ट्रंप

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 11:42 AM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 11:42 AM IST

वाशिंगटन, 26 सितंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके अनुसार सोशल मीडिया मंच ‘टिकटॉक’ को अमेरिका में, यहां के कानूनों द्वारा तय की गई राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को पूरा करते हुए संचालन जारी रखने की अनुमति होगी।

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले साल एक कानून पारित किया था, जिसमें चीनी कंपनी ‘बाइटडांस’ को निर्देश दिया गया था कि वह ‘टिकटॉक’ की संपत्तियां अमेरिकी कंपनी को बेच दे नहीं तो ऐप पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

हालांकि, ट्रंप बार-बार ऐसे आदेश जारी करते रहे हैं, जिनसे ‘टिकटॉक’ को अमेरिका में काम करने की इजाजत मिलती रही।

इस समझौते के बारे में अभी भी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसे मंजूरी दे दी है।

वहीं वाशिंगटन स्थित चीनी दूतावास ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के उस सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया जिसमें प्रस्तावित समझौते पर चीन की मंजूरी की पुष्टि मांगी गई थी।

एपी खारी शोभना

शोभना