13 विश्वविद्यालयों में 4638 शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने सदन में बताया प्लान

भर्ती के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) एक्टिव हो गया है। पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करता था। 4638 teachers will be recruited in 13 universities

13 विश्वविद्यालयों में 4638 शिक्षकों की होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने सदन में बताया प्लान

bihar teacher bharti

Modified Date: November 29, 2022 / 07:22 pm IST
Published Date: March 30, 2022 1:59 pm IST

पटना। bihar teacher bharti 2022 बिहार के 13 विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के मौजूदा 4,638 खाली पदों को भरने के प्रयास जारी कर दिए गए हैं, इस बात को सूबे के शिक्षामंत्री शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने विधानसभा में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) एक्टिव हो गया है। पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति करता था। शिक्षा मंत्री, बीजेपी सदस्य नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण नोटिस पर सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे।

read more: CM Bhupesh की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक | Agriculture Department की योजनाओं की हो रही समीक्षा

bihar teacher bharti 2022 शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 10,804 पद हैं। इनमें से 5,555 शिक्षक काम कर रहे हैं। 1,664 गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं भी जुटाई जा चुकी हैं। अभी भी 4,638 पद खाली थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में, 16 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू पूरे हो चुके हैं। 36 अन्य विषयों में इंटरव्यू अभी भी पूरा किया जाना शेष है।

 ⁠

read more: Lone Varratu Campaign in Dantewada : फर्जी समर्पण कराने ग्रामीणों का आरोप | थाने के सामने लगाया जाम

सदन में शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के शॉर्ट-नोटिस प्रश्न के जवाब में, शिक्षा मंत्री ने कहा कि 759 कैंडिडेट्स ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) को सफलतापूर्वक पास कर लिया है। अलग-अलग विद्यालयों में नियुक्ति के 6वें चरण में इनकी नियुक्ति की जाएगी। हालांकि, कोर्ट ने 6वें चरण की नियुक्तियों के मामलों में न्यायिक हस्तक्षेप किया है, सरकार से उन लोगों को भी शामिल करने के लिए कहा है जिन्होंने 2017 और 2019 में एसटीईटी परीक्षा पास की थी। इसके परिणामस्वरूप नियुक्तियों में देरी हुई है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com