UPSC CMS Vacancy 2025। Image Credit: IBC24 File Image
नई दिल्ली। UPSC CMS Vacancy 2025: मेडिकल क्षेत्र में भर्ती का सपना देख रहे लोगों के लिए यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें मेडिकल ऑफिसर्स, असिस्टेंट डिविजन मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर अधिकारी लेवल सरकारी नौकरी की पोस्ट हैं। जिसके तहत इस साल CMS एग्जाम के माध्यम से कुल 705 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं इसमें आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 11 मार्च, 2025 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 705 पदों पर होने वाली भर्ती में असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर, रेलवे में 450 पोस्ट को भरा जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल ऑफिसर जनरल ड्यूटी में 226 और न्यू दिल्लीMunicipal काउंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 9 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वो भी आवेदन के योग्य हैं।
यूपीएससी मेडिकल सर्विसेज में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अगस्त 1993 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच/महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें और उसके बाद फॉर्म को पूरा कर फीस जमा करें और आखिर में सबमिट कर दें।
यूपीएससी सीएमएस अधिसूचना जारी होने की तारीख- 19 फरवरी, 2025
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत -19 फरवरी, 2025
यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 11 मार्च, 2025
यूपीएससी सीएमएस आवेदन फॉर्म में सुधार करने की शुरुआत- 12 मार्च, 2025
यूपीएससी सीएमएस 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख-18 मार्च, 2025 तक