देविका सिहाग थाईलैंड मास्टर्स के फाइनल में

Ads

देविका सिहाग थाईलैंड मास्टर्स के फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 31, 2026 / 05:48 PM IST,
    Updated On - January 31, 2026 / 05:48 PM IST

बैंकॉक, 31 जनवरी (भाषा) भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी देविका सिहाग ने दुनिया की 35वें नंबर की खिलाड़ी हुआंग यू सुन को सीधे गेम में हराकर 250000 डॉलर ईनामी राशि के थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

भारत की 20 वर्ष की गैर वरीय खिलाड़ी सिहाग ने पांचवीं वरीयता प्राप्त हुआंग को 22 . 20, 21 . 13 से हराया ।

अब उनका सामना मलेशिया की गोह जिन वेइ से होगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर