BPSC AAO Mains Result 2022: जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का रिजल्ट , कुल 363 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

BPSC AAO Mains Result 2022: जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का रिजल्ट , कुल 363 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

BPSC AAO Mains Result 2022:  जारी हुआ असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर का रिजल्ट , कुल 363 उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

BPSC AAO Mains Result 2022

Modified Date: December 6, 2023 / 02:59 pm IST
Published Date: December 6, 2023 2:59 pm IST

BPSC AAO Mains Result 2022:  असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा के नतीजे का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार हुआ खत्म। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने इस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।  जो उम्मीदवार इस कॉम्पिटेटिव परीक्षामें उपस्थित हुए थे, वे अब बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही बता दें कि यह परीक्षा 05 से 07 नवंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें में कुल 363 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

Read More: Kedar Kashyap Statement: छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ के बदले दिया झटका, जानें केदार कश्यप ने क्यों कही ये बात 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘AAO Mains Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 4: लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
स्टेप 5: आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

 ⁠

Read More: Shri Rashtriya Rajput Karni Sena: एक नहीं तीन है राजपूत करणी सेना, जानें किसकी मां के नाम पर रखा गया था ये नाम

BPSC AAO Mains Result 2022: बता दें कि BPSC के द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के परीक्षा की शुरुआत सात दिसंबर से हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें कुल 1,22,286 पदों पर नियुक्ति की जाएगी और इस परीक्षा में कुल 8,41,835 लाख उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन दिया था। इसकी जानकारी आयोग के चेयरमैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। साथ ही इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 555 केंद्र बनाए गए है। इसके अलावा-अलग अलग दिन की परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्र को चयनित किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में