असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली 1100 से अधिक पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली 1100 से अधिक पदों पर भर्ती! Bumper Recruitment of Assistant Professor in Punjab apply soon
चंडीगढ़: शिक्षक बनकर अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (Department of Higher Education, DHE) पंजाब ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1158 पदों पर भर्ती होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को 08 नवंबर 2021 तक का समय दिया गया है।
रिक्त पदों का विवरण
एग्रोनॉमी – 1
बायो-केमिस्ट्री – 1
बॉटनी – 39
केमिस्ट्री – 41
कॉमर्स – 70
कंप्यूटर साइंस – 56
इकोनॉमिक्स – 53
इतिहास – 73
गृह विज्ञान – 9
बागवानी – 1
गणित – 73
शारीरिक शिक्षा – 54
फिजिक्स – 47
सोशियोलॉजी – 14
जुलॉजी – 40
डांस – 2
शिक्षा – 3
पर्यावरण विज्ञान – 3
अंग्रेजी – 154
फाइन आर्ट्स – 10
भूगोल – 43
हिंदी – 30
संगीत वाद्ययंत्र – 7
म्यूजिक वोकल – 10
दर्शन – 6
साइकोलॉजी – 12
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 32
Read More: पति का नहीं हो रहा था इलाज, पत्नी ने अस्पताल की छत से लगा दी छलांग, हालत गंभीर

Facebook



