Assistant Professor Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली 200 से अधिक पदों पर भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
Assistant Professor Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफसर के लिए निकली 200 से अधिक पदों पर भर्ती, 28 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
पटनाः Assistant Professor Recruitment 2024 उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 28 जनवरी तक चलेगी।
Assistant Professor Recruitment 2024 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 220 पदों पर होनी है, जिसके लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 50 साल तय की गई है।
आवेदन शुल्क
बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों को बॉयोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपए जमा कराने होंगे। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपए निर्धारित है। वहीं अनारक्षित या आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। इसके अलावा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को 25 रुपए जमा कराने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
– बीपीएससी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं।
– बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
– अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन करें।
– आवेदन फॉर्म भरें।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट करके अपने पास रख लें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



