BPSC 69th Result: बिहार पीएससी का रिजल्ट जारी, यहां देखे 10 टॉपर्स के नाम

BPSC 69th Result 2024: उज्ज्वल कुमार उपकार टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरा स्थान शिवम तिवारी को मिला है। टॉप दस उम्मीदवारों में छठा स्थान प्राप्त करने वाली क्रांति कुमारी एक मात्र महिला उम्मीदवार हैं।

BPSC 69th Result: बिहार पीएससी का रिजल्ट जारी, यहां देखे 10 टॉपर्स के नाम

BPSC 69th Result 2024

Modified Date: November 27, 2024 / 12:02 am IST
Published Date: November 27, 2024 12:01 am IST

BPSC 69th Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 26 नवंबर 2024 मंगलवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उज्ज्वल कुमार उपकार टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर सर्वेश कुमार और तीसरा स्थान शिवम तिवारी को मिला है। टॉप दस उम्मीदवारों में छठा स्थान प्राप्त करने वाली क्रांति कुमारी एक मात्र महिला उम्मीदवार हैं।

टॉप दस में पहला स्थान बनाने वाले ओबीसी कैटेगेरी के उम्मीदवार हैं। इसमें ईबीसी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार भी जगह बनाने में सफल हुए हैं। फाइनल रूप से 470 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। साक्षात्कार में 972 उम्मीदवार उपस्थिति हुए थे, वहीं 33 अनुपस्थित थे। इसमें एक पद रिक्त रह गया। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए 10 का चयन किया गया। इसमें साक्षात्कार के लिए 26 उम्मीदवार उपस्थति हुए, एक अनुपस्थित रह गए।

read more:  इन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी स्कूल-कॉलेज, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश 

BPSC 69th Result 2024, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष 100 रिक्तियों के विरुद्ध 98 को सफल घोषित किया गया। दो पदों के लिए उम्मीदवार नहीं मिले। इन 100 पदों के लिए साक्षात्कार में 253 शामिल हुए और 9 अनुपस्थित रह गए। पुलिस उपाधीक्षक के तीन रिक्तियों के विरुद्ध एक उम्मीदवार का अंतिम रूप से चयन किया गया। परीक्षा 475 रिक्तियों के लिए हुई थी। इसमें पांच योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सके। इसके लिए 31 अगस्त को लिखित परीक्षा हुई थी।

आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि रिजल्ट एकीकृत 69वीं प्रतियोगिता परीक्षा में सिर्फ पांच पदों पर उम्मीदवार नहीं मिले। शेष सभी 470 पदों पर उम्मीदवार मिल गए। इन चार अलग अलग पदों के लिए साक्षात्कार में 1295 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 1252 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए थे। सिर्फ 43 अनुपस्थित हुए थे। आयोग की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ रिजल्ट तैयार कर वेबसाइट उपलब्ध करा दिया गया है।

read more:  शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा DFO, महिला रेंजर ने लगाए सनसनीखेज आरोप 

टॉप टेन की सूची-

उज्ज्वल कुमार उपकार

सर्वेश कुमार

शिवम तिवारी

पवन कुमार

विनित आनंद

क्रांति कुमारी

संदीप कुमार सिंह

रंजन भारती

चंदन कुमार

नीरज कुमार

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।