BPSC Admit Card Download: आज जारी होगी राज्य लोकसेवा परीक्षा का Admit Card.. इस Link पर Click करते ही हो जाएगा Download
71वीं बीपीएससीप्री एग्जाम इसी महीने के 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में होगी। इसके लिए 912 केन्द्र बनाए गए हैं।
BPSC Admit Card Download Link || Image- IBC24 News File
- बीपीएससी 71वीं परीक्षा 13 सितंबर को
- आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- 11 बजे के बाद केंद्र में एंट्री नहीं
BPSC Admit Card Download Link: पटना: बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा देकर सिविल सर्वेंट का सपना संजोये युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा आज इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीदवार बिहार लोकसेवा आयोग के वेबसाइट BPSC पर क्लिक कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
BPSC Admit Card Download Link: बता दें कि, 71वीं बीपीएससीप्री एग्जाम इसी महीने के 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में होगी। इसके लिए 912 केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा 12 से 2 बजे तक होगी। अभ्यर्थी साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक केंद्र में एंट्री ले पाएंगे जबकि 11 बजे के बाद प्रवेश पर रोक रहेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 6 सितंबर से आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।
🚨 71st BPSC Prelims Admit Card Out
✅ अभी सिर्फ आवंटित जिला बताया गया है, परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी 11/09/2025 से उपलब्ध कराया जाएगा।
📌Admit Card Link- https://t.co/t0sX2ZAcCJ#BPSC #BPSC71st #BPSC_71st #BPSC71 #BPSCPrelims #BPSCExams #Bihar pic.twitter.com/6xMyo90yZj
— Civils Network- Bihar Exam Preparation (@CivilsNetwork) September 5, 2025

Facebook



