Teacher Bharti 2025 | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Teacher Bharti 2025 देश में लाखों युवा आज भी नौकरी की तलाश में हैं और हर वर्ग के लोग अपने-अपने क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, और इसके समाधान के लिए वे सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और आप शिक्षक की नौकरी की तालाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है।
Teacher Bharti 2025 दरअसल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम सरकार की ओर से 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च तक रहेंगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती के 4500 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के 2900 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं अपर प्राइमरी स्कूल्स में साइंस एवं हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर के 1600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को निर्धारित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ असम टीईटी (ATET) या सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास करना अनिवार्य है।
आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आयु की गणना: उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।