Teacher Bharti 2025: यहां शिक्षक के 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया |

Teacher Bharti 2025: यहां शिक्षक के 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया

Teacher Bharti 2025: यहां शिक्षक के 4500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें प्रक्रिया

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 04:01 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस भर्ती में कुल 4500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी
  • लोअर प्राइमरी स्कूल में 2900 पदों पर असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति होगी
  • अपर प्राइमरी स्कूल में 1600 पदों पर साइंस और हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति होगी

नई दिल्ली: Teacher Bharti 2025 देश में लाखों युवा आज भी नौकरी की तलाश में हैं और हर वर्ग के लोग अपने-अपने क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, और इसके समाधान के लिए वे सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और आप शिक्षक की नौकरी की तालाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

Teacher Bharti 2025 दरअसल, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, असम सरकार की ओर से 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 मार्च तक रहेंगी।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

भर्ती विवरण

आपको बता दें कि इस भर्ती के 4500 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के 2900 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं अपर प्राइमरी स्कूल्स में साइंस एवं हिंदी के लिए असिस्टेंट टीचर के 1600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Read More: UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला 

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है:

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को निर्धारित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ असम टीईटी (ATET) या सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) पास करना अनिवार्य है।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आयु की गणना: उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

 

इस शिक्षक भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

क्या इस भर्ती के लिए CTET या ATET की आवश्यकता है?

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को CTET या ATET पास करना अनिवार्य है।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

उम्मीदवार को dee.assam.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।