CG Vyapam Constable Syllabus: छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी, पूछे जाएंगे छत्तीसगढ़ से संबंधित इतने प्रश्न, यहां देखें पूरा PDF

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी, CG Vyapam Constable Syllabus: Chhattisgarh constable recruitment written exam syllabus released

CG Vyapam Constable Syllabus: छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी, पूछे जाएंगे छत्तीसगढ़ से संबंधित इतने प्रश्न, यहां देखें पूरा PDF
Modified Date: August 5, 2025 / 08:31 pm IST
Published Date: August 5, 2025 7:28 pm IST

रायपुरः CG Vyapam Constable Syllabus: छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा की तारीखों के साथ अब सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। 14 सितंबर को होने वाली यह परीक्षा दो घंटे की होगी। कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक निर्धारित किए गए हगै। सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न, छत्तीसगढ़ के 30 प्रश्न, बुद्धि क्षमता के संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा अंक गणित के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Read More : Alirajpur News: लुटेरी दुल्हन का गैंग पकड़ा गया! शादी के नाम पर युवकों को बनाते थे शिकार, कई राज्यों में कर चुके हैं वारदात

CG Vyapam Constable Syllabus: बता दें कि लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए शारीरीक दक्षता परीक्षा चयनित सभी उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास उम्मीदवार निर्धारित तिथि में शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। वहीं 8 सितंबर तक इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। अगर परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी 5 संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा शुल्क की बात करें तो जारी परीक्षा निर्देश के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है।

 ⁠

यहां देखें पूरा सिलेबस


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।