Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025: जिला पंचायत में वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

संविदा नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिए निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।

Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025: जिला पंचायत में वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

Chhattisgarh Dantewada Zila Panchayat Recruitment 2025 || Image- www.orfonline.org

Modified Date: March 8, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: March 8, 2025 8:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दंतेवाड़ा जिला पंचायत में सरकारी नौकरी: विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
  • संविदा नियुक्ति के तहत क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर व भृत्य के पद रिक्त
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू, 26 मार्च 2025 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से करें आवेदन

दंतेवाड़ा: जिला पंचायत दंतेवाड़ा में सरकारी नौकरी का शानदार मौका है। यहाँ विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। उक्त संविदा रिक्त पद पर चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन, पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय जिला पंचायत दन्तेवाड़ा के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट https://dantewada.nic.in पर देखा जा सकता है।

Read More: Shakti Accounts Cum MIS Assistant Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. इस पद पर निकली वैकेंसी, देखें डिटेल्स

 ⁠

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष

चयन की प्रक्रिया

  • प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
  • प्राप्त आवेदनों में से मेरिट अनुसार रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये गये संख्या अनुसार अभ्यर्थियों को पद अनुरूप दस्तावेज सत्यापन / लिखित परीक्षा/ कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा।

शैक्षणिक योग्यता

1. क्षेत्रीय समन्वयक पद हेतु

  • शिक्षा:- 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्तातक उत्तीर्ण।
    मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।
  • अनुभव :- स्नातक उपाधि उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में गरीबी उन्मूलन / आजीविका विकास परियोजनाओं में कम सेकम 01 वर्ष का गरीबी उन्मूलन / ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव

2. लेखा सह एम.आई.एस. सहायक पद हेतु

  • शिक्षा- 01. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्तातक उत्तीर्ण। स्नातक में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का बेटेज देते हुए
  • 02. मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
  • अनुभव – स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय/अर्द्धशासकीय/शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव वांछित शैक्षणिक योग्यता उपरांत संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का शासकीय/अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त 05 अंक पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव

3. डाटा एन्ट्री आपरेटर पद हेतु

  • शिक्षा 01. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 12वीं (10+2) परीक्षा उत्र्तीण अथवा कक्षा 10 वीं बोर्ड द्वारा उर्तीण एवं किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा उर्तीण
  • 02. मान्यता प्राप्त संस्था / विश्विद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिन्दी एवं अंग्रजी में डाटा एन्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी)
  • अनुभव – अर्हता उपरांत संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का शासकीय / अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

4. भृत्य पद हेतु

  • शिक्षा- 01. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवी उर्तीण।
  • अनुभव – न्यूनतम एक वर्ष का भृत्य का अनुभव अनिवार्य शासकीय / अर्द्धशासकीय/ शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव

आवेदन कैसे करे 

  • निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा के नाम से दिनाँक 26/03/2025 को अपरान्ह 5:00 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। व्यक्तिगत रुप से, सीधे अथवा ई-मेल अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से स्वीकार नही किये जावेंगें। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है।
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना होगा।

Read Also: Durg Medical College Recruitment 2025: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में 106 पदों पर निकली भर्ती, आप भी जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

अन्य दिशा निर्देष

  • संविदा नियुक्ति अधिकतम एक वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता, कार्यक्षमता एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष के लिए निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
  • यह नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन क. एफ.9-1/2012/1-3/दिनाँक 31 दिसम्बर 2012 एवं अद्यतन निर्देश के अनुसार संविदा नियुक्ति के संबंध में समस्त शर्ते लागू होंगी।
  • संविदा नियुक्त अवधि में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत अवकाश की पात्रता होगी।
  • संविदा पर नियुक्त व्यक्ति छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 से शासित होगें।
  • संविदा अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष के द्वारा एक माह पूर्व की सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
  • सेवा समाप्ति पश्चात् संविदा अधिकारी/कर्मचारी के रुप में दी गई सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार का पेंशन, उपादान, या मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नही होगी।
  • संबंधित पदों पर अनुभव शासकीय / गैर-शासकीय संस्थाओं का ही मान्य होंगे।
  • . जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों का मैरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जायेगा और उनको कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा तदोपरांत कौशल परीक्षा में प्राप्त अंको को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार किया जायेगा।
  • यदि आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो वरीयता कम के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए 01 पद के विरूद्ध 10 आवेदकों को बुलाया जायेगा।
  • सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जावेगा। अन्य आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसे प्रतीक्षा सूची से भरा जावेगा। प्रतीक्षा सूची एक वर्ष के लिए वैद्य होगा।
  • शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत आवेदक को अपना आवेदन पत्र उचित माध्यम से
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित, प्रस्तुत करना होगा। आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम पूर्ण पता एवं जारीकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम अनिवार्य रूप से दिया जावे अन्यथा इसके अभाव में आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव को मान्य नहीं किया जावेगा।
  • अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी कोई सूचना नही दी जावेगी।
  • लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं वर्ग का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
  • पदों की संख्या में परिर्वतन संभावित है।
  • भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा के पास सुरक्षित रहेगा।
  • आवेदन का विस्तृत प्रारुप कार्यालयीन सूचना पटल के अतिरिक्त जिले के वेबसाईट dantewada.nic.in पर देखा जा सकता है।

Recruitment Dantewada (1) by satya sahu on Scribd


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown