मुख्यमंत्री ने की उद्योगपति अजीम प्रेमजी से चर्चा, विश्वविद्यालय और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति…देखिए

मुख्यमंत्री ने की उद्योगपति अजीम प्रेमजी से चर्चा, विश्वविद्यालय और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति...देखिए

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उद्योगपति अजीज प्रेमजी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में निवेश और सहयोग को लेकर चर्चा की !मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना के लिए की गई पहल प्रशंसनीय है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार फाउंडेशन को हर संभव सहयोग करेगी। इसके साथ ही भोपाल में विप्रो समूह द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के लिए दी गई सहमति मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ेंः ड्रग्स के बदले 15 वर्षीय लड़की का यौन शोषण, दो मुख्य आरोपियों समेत चार गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने अजीज प्रेमजी से शिक्षा योजनाओं, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनने, बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन में सहयोगी बनने पर चर्चा की। भोपाल में विप्रो के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के लिए भोपाल में भूमि आवंटित हो गई है, यहा योजना आगामी डेढ़ वर्ष में आकार लेगी, नई शिक्षा नीति के संदर्भ में विप्रो समूह क्रियान्वयन के स्तर पर नॉलेज पार्टनर बनेगा।

ये भी पढ़ेंः लकड़ी बीनने गई नाबालिग पर तेंदुए ने किया हमला, मौके पर मौत, ग्रामीणो…

मध्यप्रदेश के 1151 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्य कर रहा है। अभी फाउंडेशन की गतिविधियां पांच जिलों में है। इसका अन्य जिलों में भी विस्तार किया जाएगा।