Company Secretary Exam One Paper is Out of Syllabus

Company Secretary की परीक्षा के बाद कटघरे में ICSI, आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र आने के बाद कैसे पास हो जाते हैं कुछ खास अभ्यर्थी?

परीक्षा के बाद कटघरे में ICSI, आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र आने के बाद कैसे पास हो जाते हैं कुछ खास अभ्यर्थी?! Company Secretary Exam

Edited By :   Modified Date:  June 8, 2023 / 05:04 PM IST, Published Date : June 8, 2023/5:04 pm IST

रायपुर: Company Secretary Exam आज के समय में प्राइवेट सेक्टर में बड़ी-बड़ी कंपनियों है। इन कंपनियों में विभिन्न प्रकार के मुख्य पद होते हैं, इनमें से एक बड़ा पद Company Secretary होता है, इनका कंपनी में एक बड़ा रोल होता है। जो कंपनी को अपनी दिशा निर्देश अनुसार चलाते हैं। विभिन्न प्रकार के उच्च पदों पर नौकरियां हेतु नियुक्तियां दी जाती है। आज ही कंपनी Company Secretary की परीक्षा संपन्न हुई, लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र लगातार ट्विटर पर ICSI पर निशाना साध रहे हैं।

Read More: संजय अलंग का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में व्याख्यान, 10 जून को अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में शामिल होंगे संभागीय आयुक्त

Company Secretary Exam दरअसल छात्रों का आक्रोश सोशल मीडिया पर इस वजह से फूट पड़ा है क्योंकि इस बार भी Company Secretary की परीक्षा में एक पश्न पत्र ऐसा आया था जो सिलेबस से बाहर का था। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, हर बार परीक्षा में एक या दो विषय का प्रश्न पर आउट ऑफ सिलेबस होता है, जिसके चलते अधिकतर परीक्षार्थी फेल हो जाते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कुछ अभ्य​र्थी ऐसे भी होते हैं जो आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्र आने पर भी पास हो जाते हैं। ऐसे में Company Secretary की परीक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है और अभ्यर्थियों ने ICSI को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। अभ्यर्थी ये पूछने लगे हैं कि ये चमत्कार कैसे होता है।

Read More: इस दिन आएगा GADAR 2 का टीजर, सनी देओल ने किया ऐलान… 

Company Secretaries का दावा है कि हर बार Company Secretary की परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न पत्र दिए जाते हैं जो सिलेबस से बाहर के होते हैं। फिर बवाल शांत करने के लिए अभ्यर्थियों को बोनस अंक के तौर पर कुछ नंबर दे दिया जाता है। लेकिन ये नंबर फेल हुए अभ्यर्थियों के पास होने के लिए नाकाफी होता है। हो सकता है कि अगर प्रश्न पत्र सिलेबस के अनुसार आता तो वो छात्र बोनस दिए गए अंक से कहीं ज्यादा नंबर पा जाते और परीक्षा में पास हो जाते।

Read More: Sagar News : मीडिया के सवालों पर भड़के BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वोट मांगने को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

ट्विटर पर ऐसी प्रतिक्रियाएं दे रहे यूजर्स

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers