Sagar News : मीडिया के सवालों पर भड़के BJP प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वोट मांगने को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

BJP MP in-charge provoked by media questions in Sagar: भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मीडिया के सवालों से भड़क उठे।

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 04:32 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 04:32 PM IST

BJP National Secretary Pankaja Munde spoke on Ladli Bahna

BJP MP in-charge provoked by media questions in Sagar : सागर। प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने सागर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मीडिया के सवालों से भड़क उठे। प्रदेश में मंत्रियों के बीच चल रही अनबन और आगामी चुनाव के लिए सीएम के चेहरे की घोषणा को लेकर पूंछे गए सवाल पर मुरलीधर राव बोले कि मैं पत्रकारों के माध्यम से वोट मांगने नही आया हूँ।

read more : Janjgir Champa News: शख्स को चचेरे भाई के साथ ऐसा काम करना पड़ा भारी, मिली आजीवन कारावास की सजा

BJP MP in-charge provoked by media questions in Sagar : दरअसल, सागर के पदमाकर सभागार में आयोजित बीजेपी प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों से झल्लाये राव ने कहा कि मैं यहां आपके माध्यम से वोट मांगने नही आया हूँ।

read more : जन औषधि केंद्र: मात्र 5000 रुपये में खोल सकते हैं मेडिकल स्टोर, मोदी सरकार दे रही बेहतर मौका, जानें प्रोसेस 

BJP MP in-charge provoked by media questions in Sagar : इससे पहले के सवालों पर भी जवाब देने के बजाय मुरलीधर राव पत्रकारों को ही कटघरे में खड़े करते नजर आए। पत्रकार वार्ता में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह,राजस्व और परिवाहन मंत्री गोविंद राजपूत सहित सांसद राजबहादुर और जिले के विधायक मौजूद थे।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें