नईदिल्ली। बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जेईई मेन परीक्षा आज से, देशभर में 660 परीक्षा के…
ये जानकारी खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दी है, इसके साथ ही रेलवे ने उन गाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: JEE परीक्षा को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम, कई चरणों में होगी थर्मल…
बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/3jNXvfUE2m
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 1, 2020