दुर्ग: 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्थान, अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी

दुर्ग: 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्थान, अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी

दुर्ग: 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्थान, अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: June 29, 2021 11:31 am IST

दुर्ग। दुर्ग जिले में भी अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी किया गया है, कोचिंग संस्थान खोलने का आदेश जारी किया गया है, 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ अनुमति दी गई है, नियम पालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भूरे ने आदेश जारी किया है।

read more: When will colleges reopen in Bhopal ? अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर…

मुंगेली जिले में अनलॉक को लेकर कलेक्टर नें नये आदेश जारी कर दिये हैं। आज जारी इस नये आदेश के मुताबिक जिले की कोचिंग संस्थानों, ट्यूशन क्लासेस, पार्क, सफारी, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हाल को रात्रि 8 बजे तक संचालन की अनुमति दे दी गई है। वहीं सभी प्रकार के स्थायी-अस्थायी दुकानें, शापिंग माल, सुपर बाजार, सैलून,ब्यूटीपार्लर व जिम भी रात्रि 8 बजे तक खोले जा सकेंगे। हर रविवार को उपरोक्त संस्थान व प्रतिष्ठान केवल दोपहर 2 बजे तक ही खोलनें की अनुमति दी गई है।

 ⁠

इसके अलावा रविवार को होटल व रेस्टोरेंट्स को पूर्व की निर्धारित समय के ही अनुसार खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं विवाह समारोह के लिए इन-हाउस डाइनिंग की सुविधा सहित मैरिज हाल व रेस्टोरेंट रात्रि 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। कलेक्टर अजीत बसंत ने यह आदेश जारी किया है। 

ये भी पढ़ें: अगस्त में खुलेंगे काॅलेज..सिर्फ ऐसे ​छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात

इधर राजधानी रायपुर में भी अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी किया गया है, यहां कोचिंग संस्थान खोलने का आदेश जारी किया गया है, रात 8 बजे तक कोचिंग संस्थान खुल सकेंगे, 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ अनुमति दी गई है, नियम तोड़ने पर 30 दिनों के​ लिए कोचिंग सील होगी। कलेक्टर सौरभ कुमार यह आदेश जारी किया है। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस मुख्यालय के सामने 7 दिन से मुर्गा बन रहे छात्र, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इधर गौरला पेंड्रा मरवाही जिले में लाॅकडाउन 5 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी करते हुए साफ किया है कि जिले में लाॅकडाउन 5 जुलाई की रात 12 बजे तक रहेगा। रोजाना रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही थोड़ी राहत भी दी गई है। पार्क और शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं हर शनिवार को टोटल लाॅकडाउन रहेगा। इसके अलावा होटल आदि रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगे। हाईवे पर स्थित होटल ढाबे रात को भी खुल सकेंगे पर उनको कोरेाना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com