Government Jobs: Bumper recruitment for the posts of Assistant Professor, apply like this

सरकारी नौकरीः असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Government Jobs: Bumper recruitment for the posts of Assistant Professor, apply like this

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:11 AM IST, Published Date : September 30, 2021/2:31 pm IST

नई दिल्लीः शिक्षा क्षेत्र के सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

READ MORE : कबीरधाम, नारायणपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं, 15 जिलों में 29 को कोरोना का कोई नया मामला नहीं

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये, विकलांगों के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के

READ MORE : जेल में दो गिरोह के बीच झड़प में 116 मारे गए, अब जेलों में आपात स्थिति की घोषणा

ऐसे करें आवेदन

-बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा।
-आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
-पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

READ MORE : कैप्टन अमरिंदर ने शाह के बाद डोभाल से की मुलाकात, बोले- कांग्रेस में नहीं रहूंगा

इन पदों पर होगी भर्ती
अफ्रीकन स्टडीज- 01, एंथ्रोपोलॉजी- 01, बायो-फिजिक्स- 02, बॉटनी- 03, बुद्धिस्ट स्टडीज- 06, केमेस्ट्री- 14, क्लस्टर इनोवेशन सेंटर- 02, कॉमर्स- 17, ईस्ट एशियन स्टडीज- 07, एजुकेशन- 02, इलेक्ट्रॉनिक साइंस- 02, अंग्रेजी- 04, फाइनेंस एवं बिजनेस इकोनॉमिक्स-04, जियोग्राफी-02, जियोलॉजी-02, जर्मेनिक एंड रोमांस स्टडीज-14, हिंदी-19, इतिहास-01, इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड कम्युनिकेशन-01, लॉ- 19, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस- 02, लिंग्वेस्टिक्स- 04, मैनेजमेंट स्टडीज-29, मैथमेटिक्स-02, मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज- 11, म्युजिक-16, ऑपरेशनल रिसर्च-03, पर्शियन-02, फिलॉस्फी-02, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स-17, प्लांट मालीक्यूलर बायोलॉजी- 02, पॉलिटिकल साइंस- 16, साइकोलॉजी-06, पंजाबी-01, स्लावोनिक एंड फिनो यूगियन स्टडीज-07, सोशियोलॉजी-04, स्टेटिक्स-05, वुमन स्टडीज- 01