India Unemployment Rate: लगातार दूसरे माह घटी भारत की बेरोजगारी दर, महिलाओं के रोजगार में इजाफा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
India's unemployment rate decreased : आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों में बेरोजगारी दर पांच महीने के निचले स्तर 5.0% पर पहुंच गई है। शहरी क्षेत्रों में पुरुष बेरोजगारी जुलाई के 6.6% से घटकर अगस्त में 5.9% हो गई, जबकि ग्रामीण पुरुष बेरोजगारी 4.5% पर आ गई, जो पांच महीनों में सबसे कम है
India's unemployment rate decreased
- रोजगार की स्थिति में सुधार
- महिलाओं की कार्यबल भागीदारी में भी सकारात्मक बदलाव
- ग्रामीण बेरोजगारी दर लगातार गिर रही
नई दिल्ली: India’s unemployment rate decreased , अगस्त 2025 में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.1% पर आ गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब इसमें कमी दर्ज की गई है। जून में बेरोजगारी दर 5.6% और जुलाई में 5.2% थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा सोमवार को जारी मंथली बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों में बेरोजगारी दर पांच महीने के निचले स्तर 5.0% पर पहुंच गई है। शहरी क्षेत्रों में पुरुष बेरोजगारी जुलाई के 6.6% से घटकर अगस्त में 5.9% हो गई, जबकि ग्रामीण पुरुष बेरोजगारी 4.5% पर आ गई, जो पांच महीनों में सबसे कम है। ग्रामीण बेरोजगारी दर लगातार गिर रही है। मई 2025 में यह 5.1% थी, जो अगस्त में घटकर 4.3% पर पहुंच गई।
महिलाओं की कार्यबल भागीदारी में भी सकारात्मक बदलाव
बुलेटिन के अनुसार, महिलाओं की कार्यबल भागीदारी और श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। अगस्त 2025 में महिला WPR 32.0% दर्ज किया गया, जो जून के 30.2% से बेहतर है। ग्रामीण महिलाओं का WPR जून में 33.6% था, जो अगस्त में बढ़कर 35.9% हो गया। वहीं शहरी महिलाओं का WPR 22.9% से बढ़कर 23.8% तक पहुंच गया।
महिला श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) भी बढ़ी है। जून 2025 में यह 32% थी, जो अगस्त में 33.7% हो गई। ग्रामीण महिला LFPR 35.2% से बढ़कर 37.4% हुई, जबकि शहरी महिला LFPR 25.2% से बढ़कर 26.1% पर पहुंची।
रोजगार की स्थिति में सुधार
कुल मिलाकर, अगस्त में देश की श्रम बल भागीदारी दर जून के 54.2% की तुलना में सुधरकर 55% हो गई। यह अनुमान ग्रामीण क्षेत्रों के 3,76,839 और शहरी क्षेत्रों के 2,15,895 व्यक्तियों सहित कुल 5,92,734 लोगों पर आधारित सर्वेक्षण से निकाला गया है।
ये आंकड़े इस ओर इशारा करते हैं कि रोजगार की स्थिति में सुधार हो रहा है और महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, जो श्रम बाजार में एक सकारात्मक संकेत है।
read more: ओडिशा: निवेशक से 13.72 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Facebook



