Honorarium of UP Teachers will increase
बांदा: Honorarium of UP Teachers will increase, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आश्वासन के बाद से शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की आशाएं बढ़ गई हैं। सीएम ने इनका मानदेय बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर दी है। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश सरकार सकारात्मक फैसला करेगी। जिसके बाद से सभी को कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई वर्षों से शिक्षामित्र व अनुदेशक मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन से उम्मीदें बढ़ गईं हैं। तोहफे के रूप में दीपावाली के मौके पर शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मानदेय बढ़कर मिलने की संभावना है। शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने मंहगाई को लेकर मानदेय बढ़ाने की सरकार से उम्मीद जताई है।
गौरतलब है कि बांदा मंडल के चारों जिलों में 4789 शिक्षामित्र व 1405 अनुदेशक कार्यरत हैं। शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये और अनुदेशकों को नौ हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। इनमें से करीब डेढ़ हजार से अधिक शिक्षामित्र टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इन शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि उनकी योग्यता और मेहनत को देखते हुए सरकार मानदेय बढ़ाने का फैसला लेगी।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के बेसिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया है। इस आदेश से बगैर टीईटी वाले शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। वे अपनी नौकरी और भविष्य को लेकर काफी द्विविधा में हैं। वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं।
Honorarium of UP Teachers will increase, वहीं, टीईटी पास शिक्षामित्रों को भरोसा है कि योग्यता आधारित नीति के तहत उन्हें वरीयता और बेहतर मानदेय मिलेगा। सभी का मानना है कि सरकार कमेटी की रिपोर्ट के बाद जल्द ही ठोस निर्णय लेगी। इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सरकार मानदेय में बढ़ोतरी कर शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में कदम कर सकती है। वहीं शिक्षामित्र व अनुदेशक दीपावली पर इसे तोहफा के रूप में सरकार के देने का कयास लगा रहे हैं।