भारत में दो साल में 25,000 लोगों को मिलेगी रोजगार.. ये कंपनी कर रही बड़ी तैयारी
आईएसएस फैसिलिटी भारत में दो साल में 25,000 लोगों को देगी रोजगार
नई दिल्ली, छह मार्च (भाषा) डेनमार्क के आईएसएस समूह की अनुषंगी आईएसएस फैसिलिटी सर्विसेज इंडिया की योजना अगले दो वर्ष में करीब 25,000 लोगों की नियुक्ति करने और अपने कारोबार का विस्तार करके वर्ष 2025 तक अपना राजस्व दोगुना कर 2,500 करोड़ रुपये पहुंचाने की है।
पढ़ें- IPL 2022 का पूरा शेड्यूल जारी, 26 मार्च को चेन्नई-कोलकाता के बीच पहला मुकाबला
आईएसएस कार्यस्थल अनुभव एवं सुविधा प्रबंधन कंपनी है और दुनियाभर में उसके 3,50,000 से अधिक कर्मचारी हैं। 2021 में आईएसएस समूह का वैश्विक राजस्व 71 अरब दानिश क्रोन था। कंपनी ने वर्ष 2005 में भारत में कदम रखा था।
पढ़ें- रूस का दावा.. उड़ाए 90 यूक्रेनी एयरक्राफ्ट, 748 टैंक, यूक्रेन बोला- 11 हजार सैनिक किए ढेर
आईएसएस फैसिलिटी सर्विसेज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकार एवं कंट्री मैनेजर अक्ष रोहतगी ने कहा, ‘‘भारत में हमारे पास 800 से अधिक ग्राहक, 4,500 से अधिक स्थल और 50,000 से अधिक कर्मचारी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर तरह की गैर-प्रमुख सेवाएं देते हैं जिससे ग्राहक अपने मुख्य कार्य पर ध्यान दे सकें।’’
पढ़ें- सोशल मीडिया स्टार है ‘लॉक अप’ की ये कैदी.. कंगना रनौत भी पीछे हैं फॉलोअर्स के मामले में..

Facebook



