DSSSB Vacancy 2024
Jobs for 10th Pass: क्या आप 10वीं पास हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। बता दें कि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी के न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार एनएफएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 तय की गई है।
आवेदनकर्ता की योग्यता
इस पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए या उसके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट हो।
आवेदनकर्ता की आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 सितंबर 2023 के अनुसार 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है। पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग एग्जाम में मिले अंकों के प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वहीं, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कितनी होगी सैलरी
अगर उम्मीदवार का चयन इस पद पर हो जाता है तो उसे 7700- 8,050/- रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले एनएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nfc.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर करियर/रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें फिर लॉग-इन/नया रजिस्ट्रेशन चुनें ।
इसके बाद अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भरें।
अब पासपोर्ट आकार का फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
फिर भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें। इसका एक प्रिंट लेकर रखें।