JSSC Recruitment 2022 : Notification issue of CCE Exam for 10th pass

10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 63200 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन

10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 63200 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी : JSSC Recruitment 2022: Notification issue of CCE Exam for 10th pass

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:14 AM IST, Published Date : August 26, 2022/4:16 pm IST

नई दिल्लीः JSSC Recruitment 2022 यदि आप 10 वीं पास हैं और सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास 450 से ज्यादा ग्रुप-सी नौकरियों के लिए आवेदन करने का मौका है। दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2022 भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इसके माध्यम से 455 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read more : ‘राहुल अपरिपक्व नेता..सोनिया गांधी ने अपने बेटे को ही आगे बढ़ाने का काम किया’, इस राज्य के सीएम का बड़ा बयान

JSSC Recruitment 2022 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन का लिंक एक्टिवेट होने के बाद और आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें। उम्मीदवारों को 16 से 19 अक्तूबर, 2022 का समय अपने आवेदन पत्र में संशोधन के लिए दिया जाएगा।

Read more : पत्नी का खौफ! महीने भर से 100 फीट ऊंचे पेड़ पर रह रहा पति, बोला- बहुत मारती है घरवाली

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में झारखंड राज्य के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास की योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों की आयु-सीमा 01 अगस्त, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

Read more : Air India के कर्मचारियों के लिए गुड न्यज! अगले महीने बढ़कर मिलेगी सैलरी

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन के लिए इन आसान से स्टेप्स का पालन करें-:
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

 
Flowers