Air India के कर्मचारियों के लिए गुड न्यज! अगले महीने बढ़कर मिलेगी सैलरी

Air India employees hike : Air India के कर्मचारियों के लिए गुड न्यज! अगले महीने बढ़कर मिलेगी सैलरी

Air India के कर्मचारियों के लिए गुड न्यज! अगले महीने बढ़कर मिलेगी सैलरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 26, 2022 3:26 pm IST

नयी दिल्ली,  Air India employees hike : एयर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से कर्मचारियों के वेतन में जो कटौती की जा रही थी वह अब एक सितंबर से बंद कर दी जाएगी। इससे एयरलाइन के कर्मचारियों को महामारी से पहले तक जो वेतन मिलता था अब वही वेतन उन्हें एक सितंबर से मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ेंः  गुलाम नबी के ‘आजाद’ होते ही पांच विधायक सहित इन दिग्गज नेताओं ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ, शुरू हुआ इस्तीफे का दौर

टाटा समूह ने इस वर्ष जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया। एयरलाइन ने एक सितंबर से क्रू सदस्यों के भत्तों और भोजन व्यवस्था में संशोधन करने का भी निर्णय किया है।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः  राखी सावंत ने किया अपना ब्रेस्ट डोनेट करने का ऐलान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Air India employees hike : एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि एयरलाइन सभी कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती एक सितंबर 2022 से बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि लाभप्रदता के लिए एयरलाइन को अभी बहुत कुछ करना होगा। कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित एयरलाइन उद्योग को लागत कम करने के लिए वेतन कटौती समेत कई कदम उठाने पड़े थे।

यह भी पढ़ेंः  पहले दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान, इस बात को लेकर था परेशान

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में