KV Delhi Recruitment: एक साथ 46 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी सरकारी नौकरी

KV Delhi Recruitment 2022 : दिल्ली स्थित 46 केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 28 से 30 मार्च तक किया जाना है। इसमें उम्मीदवार सीधे इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। KV Delhi Recruitment: Teacher recruitment in 46 Kendriya Vidyalayas simultaneously

  •  
  • Publish Date - March 26, 2022 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नई दिल्ली। KV Delhi Recruitment 2022: दिल्ली स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों संविदा शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के दिल्ली संभाग द्वारा राजधानी में बनाए गए सात संकुल के अंतर्गत 46 केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। इन केंद्रीय विद्यालयों में जिन पदों के लिए सीधे इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, उनमें विभिन्न विषयों के लिए पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के साथ-साथ एक्टिविटी टीचर व अन्य शामिल हैं। इन सभी पदों पर सत्र 2022-23 के लिए अस्थाई तौर पर भर्ती की जानी है।

यह भी पढ़ें: जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे मुंबई और दिल्ली

इस तरह करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केवीएस दिल्ली रीजन द्वारा जारी किए गए नोटिस में दिए गए अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने प्रमाण-पत्रों की मूल व एक-एक प्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित सात संकुलों के अलग-अलग इंटरव्यू स्थल पर 28 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच सुबह 8.30 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पदों के अनुसार तारीखों की जानाकरी केवी संविदा भर्ती नोटिस में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उप्र में वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष बने

पदों के अनुसार सैलरी का विवरण

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ, बॉयोलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस और फूड प्रोडक्शन एण्ड टूरिज्म। – 27,500 रुपये प्रतिमाह।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, साइंस, सोशल स्टडीज और संस्कृत।- 26,250 रुपये प्रतिमाह।
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (तीसरी से पांचवीं कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (6वीं से 9वीं कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (प्राइमरी कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंड्री / सीनियर सेकेंड्री कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
आर्ट एण्ड काफ्ट इंटस्ट्रक्टर (प्राइमरी कक्षा) – 21,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स कोच (सेकेंड्री / सीनियर सेकेंड्री कक्षा) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
स्पेशल एजुकेटर – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
काउंसलर – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
म्यूजिक कोच – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
टीजीटी (पीएण्डएचई) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
टीजीटी (डब्ल्यूईटी) – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
लाइब्रेरियन – 26,250 रुपये प्रतिमाह।
डॉक्टर – 1,000 रुपये प्रति कार्य दिवस।
नर्स – 750 रुपये प्रति कार्य दिवस।