Maharashtra Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों को जोरदार झटका, परीक्षा के दौरान नहीं मिलेगी ये सुविधा
Maharashtra Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षा से पहले 10वीं और 12वीं के छात्रों को जोरदार झटका, परीक्षा के दौरान नहीं मिलेगी ये सुविधा
Maharashtra Board Exam 2024
Maharashtra Board Exam 2024: महाराष्ट्र। क्या आप भी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड 2024 की परीक्षाओं के समय में संशोधन किया है। बोर्ड की तरफ से अब महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 10 मिनट अतिरिक्त नहीं दिया जाएगा।
Read More: Most Common Passwords: सावधान…! कहीं आप भी तो यूज नहीं करते ये पासवर्ड..? आसानी से हो सकती है हैक
किस वजह से लिया गया निर्णय
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे और 10 मिनट का समय दिया जाता था, जो अब नहीं मिलेगा। पिछले वर्षों की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए गए समय के दौरान कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आए थे। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
Read More: Bank Holiday in February 2024: फरवरी में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा का समय और तिथि
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, जबकि कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च, 2024 से आयोजित होने वाली हैं। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 23 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 22 मार्च 2023 तक कंडक्ट कराई जाएंगी। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के दौरान सुबह की शिफ्ट अब 11 बजे शुरू होगी और 2:10 बजे खत्म होगी, जबकि शाम की शिफ्ट 03 बजे से शाम 5.10 बजे तक चलेगी।

Facebook



