पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, युवाओं के साथ अब ट्रांसजेंडर भी कर सकेंगे आवेदन
आवेदन में ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदकों के लिए एक विकल्प उपलब्ध कराया है! Maharashtra Police Recruitment 2022
Assistant Professor Recruitment
मुंबई: Maharashtra Police Recruitment महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल और कांस्टेबल-ड्राइवर पदों के लिए भर्ती आवेदन में ट्रांसजेंडर समुदाय के आवेदकों के लिए एक विकल्प उपलब्ध कराया है। एक अधिकारी ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय द्वारा पिछले सप्ताह इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Maharashtra Police Recruitment महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को अदालत को बताया था कि वह अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव कर उसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए तीसरा विकल्प उपलब्ध कराएगा।
सरकार ने अदालत को बताया था कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दो पद ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस भर्ती के लिए वेबसाइट पर यह विकल्प मंगलवार से उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न पुलिस आयुक्तालयों और जिला इकाइयों में 2021 के लिए भर्ती प्रक्रिया फिलहाल जारी है।

Facebook



